थाना डुमरियागंज में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया मुकदमा

दिनांक 05-04-2021
दिनांक 04.04.2021 को अपराध एवं अपराधियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर *राम अभिलाष त्रिपाठी* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज कृष्णदेव सिंह के कुशल नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने व बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के वाहन व बिजली के पोल पर पोस्टर लगाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अंतर्गत धारा *171H IPC* विरुद्ध *1. वाहन संख्या UP51R3269 बोलोरो प्रत्याशी पीस पार्टी तराबुन्निशा पत्नी नेमुतुल्लाह खां निवासी बिथरिया थाना भवानीगंज जनपद- सिद्धार्थनगर 2. वाहन संख्या यूपी 32 HB 5577 i- 20 अतरडीहा करौता प्रधान पद प्रत्याशी पूजा चौधरी पत्नी चन्द्रशेखर चौधरी 3. ग्राम सिकहरा कोहड़ा प्रधान पद प्रत्याशी जाकिर खां ( आरजू) 4. बीडीसी प्रत्याशी इसलामुद्दीन उर्फ दद्दा भाई सा0 सिकहरा थाना डुमरियागंज जनपद- सिद्धार्थनगर के मुकदमा पंजीकृत किया गया।
*पुलिस बल का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक कृष्णदेव सिंह
2. HC महेन्द्र यादव
3. का0 राजन सिंह
4. का0 संजीत पाण्डेय
5. का0 राजकुमार राय
*नाम पता अभियुक्तगण -*
1. वाहन संख्या UP51R3269 बोलोरो प्रत्याशी पीस पार्टी तराबुन्निशा पत्नी नेमुतुल्लाह खां निवासी बिथरिया थाना भवानीगंज जनपद- सिद्धार्थनगर
2. वाहन संख्या यूपी 32 HB 5577 i- 20 अतरडीहा करौता प्रधान पद प्रत्याशी पूजा चौधरी पत्नी चन्द्रशेखर चौधरी
3. ग्राम सिकहरा कोहड़ा प्रधान पद प्रत्याशी जाकिर खां ( आरजू)
4. बीडीसी प्रत्याशी इसलामुद्दीन उर्फ दद्दा भाई सा0 सिकहरा थाना डुमरियागंज जनपद- सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)