दिनांक 31/05/2022 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
थाना ढेबरुआ पुलिस द्वारा विगत 20वर्ष पुराने भूमि विवाद का किया निस्तारण
*******************************************
डॉ यशवीर सिंह , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व हरिश्चंद्र क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 31/05/2022 को थाना ढेबरुआ पर विगत थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्र आवेदक शत्रुघ्न चौधरी पुत्र संतू चौधरी साकिन कठेला जनूबी थाना कठेला एवं द्वितीय पक्ष रामचंद्र चौधरी पुत्र उदित चौधरी निवासी खैरी ऊर्फ झुंगहवा थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर के मध्य विगत बीस वर्ष से ग्राम खैरी उर्फ झुंगहवा थाना ढेबरुआ में 67*38 फीट जमीन की कब्जेदारी का विवाद था ।
उक्त प्रकरण काफी दिनो से प्रचलित था जिसमे आज दिनांक 31/05/2022 को थानाध्यक्ष ढेबरुआ जीवन त्रिपाठी एवम ग्राम के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष दोनो पक्ष आपसी सहमति से बैठ कर उक्त मामले में सुलह कर लिए जिस से मामले का संपूर्ण निस्तारण किया गया।