सिद्धार्थनगर-दिनांक 01.11.2020
थाना ढेबरुआ में उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ की अध्यक्षता में पराली न जलाने को लेकर प्रधान संगठन की बुलाई गई मीटिंग
आज दिनांक: 01.11.2020 को थाना ढेबरुआ प्रांगण में अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ की अध्यक्षता में प्रधान संगठन की मीटिंग बुलाई गई। इसमें पराली न जलाने को लेकर दुष्प्रभाव एवं दण्ड के बारे में विस्तार से बताया एवं समझाया गया।
प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने भी प्रधान साथियों को बताया कि हर ग्राम पंचायत में वाल पेंटिंग और डुग्गी मुन्नादि और नुक्कड़ सभाये करके सभी प्रधान बन्धु, किसानों को जागरूक करें कि धान की पराली न जलायें। सभी ग्रामवासियों और काश्तकारों को जागरुक करने तथा विहित प्रावधानों से उन्हें अवगत कराने की जरूरत है।
इस सभा मे कमर आलम,यशोदानन्द मिश्रा,बब्बू,गयासुद्दीन, रमेश,अनूप,अशफाक,हैदर आलम,बेचन यादव,रसीद जी,शोहराब आदि लोग मौजूद रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)