Thu. Apr 10th, 2025

थाना ढेबरुआ-सिद्धार्थगर / एक नफर अभियुक्त को धारा 60(63) आबकारी अधिनियम में किया गिरफ्तार…

सराहनीय कार्य दिनांक 25.07.2021

थाना ढेबरुआ-सिद्धार्थगर / एक नफर अभियुक्त को धारा 60(63) आबकारी अधिनियम में किया गिरफ्तार…

थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर से एक नफर अभियुक्त को धारा 60(63) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।

*डॉ0 यशवीर सिह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ दिनेश चंद चौधरी के नेतृत्व में आज दिनांक 25.07.2021 को धारा 60(63) आबकारी अधिनियम के तहत अन्तर्गत एक अभियुक्त को मु0अ0सं0 154/21 धारा 60(63) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1 जगन्नाथ पुत्र जोखू सा0 मानपुर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी का विवरण-270 शीशी नेपाली देशी शराब अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01. उ0नि0 अमित कुमार थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. हे0 का0 महेन्द्र प्रताप यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.का0 रंजीत कुमार थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
04 . SSB टीम

प्रेस विज्ञप्ति पीआरओ सेल..

Related Post