Mon. Mar 31st, 2025

थाना त्रिलोकपुर ग्राम प्रहरी के घर पर शोक सम्बेदना पत्र पहुँचते ही भाव विभोर हो गया ग्राम प्रहरीका परिवार,आजादी के 3 पीढ़ी पूर्व से निभा रहे ग्राम प्रहरी की जिम्मेदारी

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 06-06-2020*

*थाना त्रिलोकपुर ग्राम प्रहरी के घर पर शोक सम्बेदना पत्र पहुँचते ही भाव विभोर हो गया ग्राम प्रहरीका परिवार,आजादी के 3 पीढ़ी पूर्व से निभा रहे ग्राम प्रहरी की जिम्मेदारीblank

blank*

*थाना त्रिलोकपुर ग्राम प्रहरी के घर शोक संवेदना पत्र पहुंचते ही भाव-विभोर हो गया ग्राम प्रहरी का पूरा परिवार*
*आजादी के पूर्व से ग्राम प्रहरी के परिवार की तीन पीढ़ियां कर चुकी है चौकीदारी*
*ग्राम बड़हरा बिशनपुर थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के ग्राम प्रहरी संतराम पुत्र बंडी निवासी ग्राम बड़हरा बिशनपुर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर जिनकी तीन पीढ़ियां थाना त्रिलोकपुर में आजादी से पूर्व से ही ग्राम प्रहरी के पद पर रही है । ग्राम प्रहरी संतराम पुत्र बंडी निवासी ग्राम बड़हरा बिशुनपुर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की दिनांक 25.05.2020 को मृत्यु व ग्राम प्रहरी गुल्ली पुत्र बरसाती निवासी फूलपुर राजा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की दिनांक 13.05.2020 मृत्यु हो जाने पर आज विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए शोक संवेदना पत्र को मृतक ग्राम प्रहरी के परिवार को देने हेतु उप- जिलाधिकारी इटवा, महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर ग्राम बड़हरा बिशनपुर मृतक ग्राम प्रहरी के घर पहुंचे तथा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज द्वारा शोक संवेदना पत्र को पढ़ा गया और गांव में ही 2 मिनट का मौन धारण करके शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना व मृतक ग्राम प्रहरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।*

Related Post