सिद्धार्थनगर/थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर-24-12-2020
थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के स्वर्ण व्यवसायियों की हुई बैठक

===========
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “शीत लहर/ कोहरा के दौरान बाजारों में चोरी जैसी घटना रोकने की दृष्टि गत cctv कैमरे की क्रियाशीलता व सुरक्षा व्यवस्था” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम मे *रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर* जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा चौकी बिस्कोहर मे कस्बा बिस्कोहर के सभी स्वर्ण व्यापारियों की मीटिंग की गई तथा सभी लोगों से दुकानों में cctv कैमरा को सक्रिय रखने व दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)