दिनांक 17-06-2020
थाना त्रिलोकपुर पुलिस ने नव दंपति के विगत 04 वर्षो के मतभेद को समझौते के आधार पर कराया निस्तारित
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा “महिला संबंधित विवादों व शिकायती प्रार्थना पत्रों” के निस्तारण के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक 17 जून 2020 को श्री रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, त्रिलोकपुर के नेतृत्व में, नवदंपति शीला मौर्य व अजय मौर्य निवासी सेखुई सेनापति थाना त्रिलोकपुर के मध्य पारिवारिक मतभेद के कारण विगत 04 वर्षों से विवाद चल रहा था । इस संबंध में शीला मौर्य के द्वारा थाने पर प्राप्त प्रार्थना-पत्र का त्वरित निस्तारण करते हुये नवदंपति को उ0नि0 सूर्य प्रकाश सिंह, महिला आरक्षी दिव्या सिंह व मु0 आरक्षी इंद्रजीत यादव के माध्यम से समझा-बुझाकर मतभेद को खत्म किया गया एवं इनके मध्य विगत 04 वर्षो से चले आ रहे विवाद का निस्तारण कराया गया । जिसके उपरांत नव दंपति एक साथ रहने को तैयार हो गए और नया जीवन शुरू करने हेतु खुशी-खुशी राजी होकर अपने घर गए ।