Sat. Feb 1st, 2025

थाना बांसी पुलिस ने 02 गोतस्करों को गिरफ्तार किया/कब्जे से तीन (राशि) गोवंशीय पशु व पिकप बरामद

दिनांक 26.02.2023 थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर

थाना बांसी पुलिस ने 02 गोतस्करों को गिरफ्तार किया/कब्जे से तीन (राशि) गोवंशीय पशु व पिकप बरामद

अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में रोकथाम अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी, बांसी के पर्यवेक्षण में अनुज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना बांसी पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.02.2023 को समय 05.30 बजे बोलेरो पिकअप से गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह को राप्ती नदी पुल के पास से 03 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 46/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
महेश दूवे पुत्र सूर्यनाथ दूवे निवासी हिलगीं नानकार थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।

मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र चतुरगुन पाण्डेय निवासी हिलगीं नानकार थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर।

बरामदगी का विवरण–
तीन राशि गोवंशीय पशु/ यू0पी0 58टी 5635 बोलेरो पिकअप

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
प्र0नि0 अनुज कुमार सिंह थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

उ0नि0 चन्द्रप्रताप सिंह थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

आरक्षी गामा यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

आरक्षी अनिल गुप्ता थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

आरक्षी जितेन्द्र यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post