कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज दिनांक 31/03/2021
थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा ग्राम फुलमनहा टोला चिरैयाकोट मे दबिश दी गई।तथा क्रमशः 20 ,20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणो के विरुद्ध 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गयीं।
*नाम पता अभियुक्त*-
1.अजय पुत्र छोटेलाल निवासी फुल मनहा टोला चिरैयाकोट थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
2.रामबदन पुत्र बंसराज निवासी कैथवलिया टोला महुलानी थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज वर्तमान पता फुल मनहा टोला चिरैयाकोट थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज
*बरामदगी-*
40 लीटर अवैध कच्ची शराब
*पुलिस टीम*
1.हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर दुबे 2.कांस्टेबल अनूप कुमार 3.कुलदीप कुमार
4.कांस्टेबल लक्ष्मण थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)