*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 05.06.2020*
*थाना-भवानीगंज पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर* आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान वांछितो की गिरफ्तारी के क्रम मे, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 05-06-2020 को रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 64/2020 धारा 457,382,188 भादवि0 व धारा 03 महामारी अधिनियम व धारा 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा मु0अ0सं0 67/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त शाहफहद मलिक पुत्र तौकीर अहमद उर्फ मुन्नू निवासी-ग्राम नौडिहवा टोला चौराबनगवा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* –
01-शाहफहद मलिक पुत्र तौकीर अहमद उर्फ मुन्नू निवासी-ग्राम नौडिहवा टोला चौराबनगवा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-
01. उपनिरीक्षक अशोक कुमार दुबे थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. मुख्य आरक्षी भरत तिवारी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. आरक्षी राजकमल यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।