जनपद सिद्धार्थनगर-दिनांक 25 जून 2024
थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तागण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन एवं रामदेव थानाध्यक्ष भवानीगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.06.2024 को थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 71/2024 धारा 332,504,427 भादवि में वाछिंत 02 नफर अभियुक्तागण:-झिनकना पत्नी स्व0 पुजारी निवासी कारेंखूट टोला फरेनी थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर/कमलावती पुत्री स्व0 पुजारी निवासी कारेंखूट टोला फरेनी थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर को ग्राम कारेखूट गांव के बाहर बाग से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्तागण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 शिवकुमार सरोज थाना भवानीगंज, हे0का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना भवानीगंज, का0 अवनीश राय,अशोक यादव, म0का0 रेखा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।