सिद्घार्थनगर–दिनांक-20 अप्रैल 2022
थाना भवानीगंज पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को किया वरामद
पुलिस अधीक्षक,डा0 यशवीर सिंह जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत , अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत के कुशल निर्देशन व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष थाना भवानीगंज महेश सिहं के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.04.2022 को मुकदमा अपराध संख्या 33/2022 धारा 366 भादवि से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार व अपहृता को उस समय बरामद कर लिया गया जब सवारी की तलाश में था। विधिक कार्यवाही कर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण- 1-रामू कहार पुत्र कल्लू कहार सा.हर्रैया चंद्रशी थाना पचपेड़वा बलरामपुर । 2-अपहृता गिरफ्तार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- उ.नि.संजीव शुक्ल,का.अभिषेक सिंह,का.बसंत साहनी,म.का.प्रिया वर्मा।