Tue. Mar 11th, 2025

थाना भवानीगंज पुलिस ने अभियुक्त व अपहृता को किया गिरफ्तार

दिनाँक 20.06.22 थाना भवानीगंज सि0नगर

थाना भवानीगंज पुलिस ने अभियुक्त व अपहृता को किया गिरफ्तार

डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में” “अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज” के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20.06.2022 को मुकदमा अपराध संख्या 51/2022 धारा 363/366 भादवि से संबंधित अभियुक्त को अपहृता सहित उस समय गिरफ्तार /बरामद कर लिया गया जब नगर पंचायत बढ़नी के टोला बलुआ समय माता के पास सवारी की तलाश में कही भागने की फिराक में था । अभियुक्त व अपहृता की गिरफ्तारी/बरामदगी संबंधी विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त –रिंकू प्रसाद गौतम पुत्र राम खेलावन सा.ईटई रामपुर खास थाना गैंडास जिला बलरामपुर।

बरामदगी – अपहृता

पुलिस टीम-संजीव शुक्ला , उपनिरीक्षक थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर, का0.पंकज कुमार का.सौरभ कुमार, म0.का0.दिव्या सिंह

Related Post