Tue. Feb 4th, 2025

थाना भवानीगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर-दिनांक–12/04/2022

थाना भवानीगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

डा. यशवीर सिह, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर महोदय, के आदेश के अनुपालन में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, के दिशा निर्देश , अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण व महेशसिह , थानाध्यक्ष, भवानीगंज, के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.04.2022 को मुकदमा अपराध संख्या 27/2022 धारा 363,366 भादवि.व पॉक्सो एक्ट थाना भवानीगंज सिद्धार्थ नगर को चंद्रदीप घाट से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह भागने के लिए साधन की तलाश में था। गिरफ्तार अभियुक्त को वाद विधिक कार्यवाही न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त विनोद शर्मा पुत्र रामकेवल शर्मा सा.नगर पंचायत बढनीचाफ़ा टोला पिपरहवा थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-संजीव शुक्ला, उपनिरीक्षक, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।हे.का.रामकुमार, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर । का.हेमंत थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर । का.मुनील थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।

Related Post