Sun. Jan 5th, 2025

थाना भवानीगंज पुलिस ने 03 नफर अभियुक्त को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर भेजा जेल

पीआरओ-सेल/ थाना भवानीगंज
जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 28.04.2021
————————–
थाना भवानीगंज पुलिस ने 03 नफर अभियुक्त को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर भेजा जेल
————————–
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में*, सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.04.2021 को दो पक्षों द्वारा आपस में लड़ाई झगड़ा करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर 03 ऩफर अभियुक्तगणों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*-
1. बकरीदी पुत्र किताबुल्लाह सा0 सागररौजा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धा
2. शमशुल कमर पुत्र बकरीदी सा0 सागररौजा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धा
3. वजहुल कमर पुत्र बकरीदी सा0 सागररौजा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-

1. एसएचओ रवीन्द्र कुमार सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
2. हे0का0 कमल किशोर राय थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
3. म0आ0 सुमन मौर्या थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
4. म0आ0 प्रिया वर्मा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post