सिद्धार्थनगर/ दिनांक 21-12-2020
थाना भवानी गंज के नेतृत्व में निम्न धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना भवानी गंज के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 163/2020 धारा 498A,494,504,506 IPC , 3/4 मुस्लिम महिला ( विवाह-संरक्षण ) अधिनियम 2019 व 3/4 DP ACT से संबंधित वांछित अभियुक्त फ़राज़ अहमद उर्फ फैसल पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी ग्राम वासचक रहमतुल्लाह थाना भवानी गंज जनपद सि0नगर,को उ0 नि0 अर्जुन सिंह मय हमराह फोर्स के मुखबिर की सूचना पर थाना भवानी गंज अन्तर्गत क्षेत्र वासा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
1.फ़राज़ अहमद उर्फ फैसल पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी ग्राम वासचक रहमतुल्लाह थाना भवानी गंज जनपद सि0नगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0अर्जुन सिंह थाना भवानी गंज जिला सि0नगर
2. हे0 का0 कमल किशोर राय थाना भवानी गंज जिला सि0नगर
3.का0 अर्जुन यादव थाना भवानी गंज जिला सि0नगर
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)