दिनांक 07-04-2021
थाना मिश्रौलिया, जनपद सि0नगर पर आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गयी ग्राम प्रहरी के साथ मीटींग
आज दिनांक 07.04.2021 को थाना मिश्रौलिया पर आदेशानुसार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, सि0नगर
राम अभिलाष त्रिपाठी तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक सुरेशचन्द रावत, के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चन्द्र पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री अजय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थाना मिश्रौलिया परिसर में प्र0नि0 महोदय मिश्रौलिया, थाना स्थानीय के स्टाफ, व ग्राम प्रहरी के उपस्थिति में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय इटवा द्वारा आगमी चुनाव के दृष्टिगत थाना इटवा के ग्राम प्रहरियों से वार्ता की गयी । वार्ता के क्रम में उनके गांव में पड़ने वाले बूथों के बारे में पूछा गया कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत कोई समस्या आने की सम्भावना तो नहीं है, तथा ग्राम प्रहरी को हिदायत दिया गया कि आपके ग्राम में छोटी से छोटी घटना होने पर थाने पर अवगत कराना सुनिश्चित करें । साथ ही थाना स्थानीय के अधि0 / कर्म0गण को हिदायत किया गया कि आगामी त्यौहार व चुनाव के दृष्टिगत अपने -अपने हल्के में सतर्क दृष्टि बनाये रखें, यदि क्षेत्र में कोई व्यक्ति शान्ति भंग करने की कोशिश करता है, या आगमी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो निवारक कार्यवाही व बीट सूचना जैसी कार्यवाही करे । जिससे शान्ति व्यवस्था बनी रहे । श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय इटवा द्वारा सभी अधि0 / कर्म0गण व उपस्थित ग्राम प्रहरी को हिदायत किया गया कि कोविड -19 के सम्बन्ध में पूर्ण सावधानी रखें । हाथ धोते रहें । कोरोना से बचाव हेतु हमेशा मास्क निश्चित रूप से पहने ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)