Sun. Mar 9th, 2025

थाना मिश्रौलिया पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त को धारा 376 आईपीसी 3/4 पाक्सो में किया गिरफ्तार

दिनाँकः- 21.06.2022 थाना मिश्रौलिया

थाना मिश्रौलिया पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त को धारा 376 आईपीसी 3/4 पाक्सो में किया गिरफ्तार

“डॉ यशवीर सिंह” पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत “सुरेश चंद रावत” अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व रमेश चंद्र पांडे क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष मिश्रौलिया “घनश्याम सिंह” के नेतृत्व में आज दिनांक 21.06.22 को मु0अ0सं0 82/16 सरकार बनाम सुजीत हरिजन धारा 376 आईपीसी व 3/4 पाक्सो के अन्तर्गत 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपर जिला एवम सत्र/विशेष पाक्सो न्यायाधीश सि0 नगर के न्यायालय में पेश करने हेतु रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त–सुजीत हरिजन पुत्र कल्पन साकिन महुई थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर

गिरफ्तारी का विवरण:-गिरफ्तारी का अधिपत्र के संबंध में

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 दरोगा यादव, हे0का0 जगदीश यादव, का0 विपिन कुमार, का0 रोशन राय थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
=======================

Related Post