सिद्धार्थनगर/दिनांक 31 दिसंबर 2023
थाना मिश्रौलिया पुलिस ने दहेज हत्या के 02अभियुक्त व 01अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
थाना मिश्रौलिया पुलिस को मिली बडी सफलता/गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया के नेतृत्व में आज दिनांक 31-12-2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 208/2023 धारा 498A/304B/323/ 504/506 भादवि व 3/4 डी.पी. एक्ट से सम्बन्धित 02अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए 03अभियुक्तगण को थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया।
*********************************
गिरफ्तार अभियुक्तगण–▪️कन्हैया पुत्र रामप्यारे निवासी डुमरिया लाला थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।
▪️रामप्यारे पुत्र दुखी निवासी डुमरिया लाला थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।
▪️पन्ना पत्नी रामप्यारे निवासी डुमरिया लाला थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।
*********************************
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम– उ0नि0 संजीव शुक्ला थाना मिश्रौलिया,का0 गौरव चतुर्वेदी थाना मिश्रौलिया,का0 आलोक कुमार थाना मिश्रौलिया, म0का0 अनिता कुमारी थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।