दिनांक 01-08-2021
थाना मिश्रौलिया व एस0ओ0जी0 टीम नें 48 घण्टे के अन्दर बाबूराम की हत्या करने वाले तीनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
दिनांक 30-07-2021 को श्री रणजीत पुत्र स्व0 चिन्नी निषाद निवासी ग्राम बहोरवा घाट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि मेरा पुत्र बाबूराम निषाद उम्र लगभग 20 वर्ष दिनांक 29-07-2021 को शाम 07:30 बजे घर से साइकिल लेकर खेत देखने गया, जिसका शव दिनांक 30-07-2021 को बूढी राप्ती नदी में मिला है । उक्त सूचना पर डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर, सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी इटवा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 99/2021 धारा 302,201 भा0द0वि0 का अभियोग बनाम 1- अशर्फी, 2- संतोष व दुर्गा निषाद के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन/पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी इटवा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया व एस0ओ0जी0 टीम को लगाया गया । विवेचना के क्रम आज दिनांक 01.08.2021 को पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना मिश्रौलिया व जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम को नामजद उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को गुलेरियाह मोड़ से समय सुबह करीब 07:00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि पुरानी रंजीश के कारण हम तीनों ने बाबूराम का गलाघोट कर हत्या की और लाश को नदी में फेक दिया था तथा घटना में प्रयुक्त रस्सी को अभियुक्तों के निशानदेही पर बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के आधार पर थाना मिश्रौलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 99/21 धारा 302, 201 भादवि0 में धारा 34 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गई ।
*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1- अशर्फी पुत्र दुर्गा निषाद साकिन बहोरवाघाट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- संतोष पुत्र दुर्गा निषाद, साकिन बहोरवाघाट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- दुर्गा निषाद पुत्र रामआसरे साकिन बहोरवाघाट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
*— गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1- पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना मिश्रौलिया , जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर।
3- आनन्द कुमार, चौकि प्रभारी चेतिया थाना मिश्रौलिया , जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- अमित कुमार शाही थाना मिश्रौलिया, जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- हे0का0 आनन्द यादव एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- का0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- हे0का0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
8-का0 अवनीश सिंह एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
9- का0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
10-का0 मृत्युन्जय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर।
11-हे0का0 देवेंद्र तिवारी थाना मिश्रौलिया , जनपद सिद्धार्थनगर ।
12-का0 संदीप गुप्ता थाना मिश्रौलिया , जनपद सिद्धार्थनगर ।