पीआरओ-सेल/ दिनांक- 04/05/2021
थाना- मिश्रौलिया,जनपद- सिद्धार्थनगर
थाना- मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर/कोविड- 19 के दृष्टिगत लॉक डाउन का पालन कराने व मास्क न लगाने वाले के खिलाफ 33 व्यक्तियों से किया गया 6000 रुपये सम्मन शुल्क
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* लाकडाउन के संबंध में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में रमेश चंद्र पाण्ड़ेय पुलिस उपाधीक्षक इटवा व अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरेन्दर शुक्ला ,उप निरीक्षक शिवकुमार, उपनिरीक्षक सर्वेश यादव , उप निरीक्षक अमित शाही,उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार उपनिरीक्षक हरिराम भारती थाना क्षेत्र में लाकडाउन का पालन कराने एवं कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों को मास्क न लगाने वाले के खिलाफ 33 व्यक्तियों से 6000 रुपये सम्मन शुल्क किया गया एवं उचित दूरी बनाए रखने के लिए लोगो को बताया गया एवम शासन,प्रशासन के आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा….)