सिद्धार्थनगर/दिनांक 26 अप्रैल 2024
थाना मोहना पुलिस ने टूटते रिश्ते को संवारा
पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष थाना मोहाना की उपस्थिति में आज दिनांक 26/04/2024 को टूटते हुए रिश्ते को पुलिस ने वर-वधू का शादी करा कर दोनों पक्षों को एक कराया। दिनांक 22.04.2024 को थाना क्षेत्र मोहाना अन्तर्गत ग्राम बेलौहा मे खेसरहा से बारात आयी थी । डी.जे. पर डांस को लेकर वर एवं वधू पक्ष के बीच मार-पीट हो गयी तथा बारात बिना शादी किए वापस चली गयी। वर पक्ष कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रतिवेदन दिया था ।
उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर थाना मोहाना पुलिस द्वारा दोनो पक्षो को सम्भ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से समझाने बुझाने पर दोनो पक्ष विवाह हेतु राजी हो गये।आज दिनांक 26.04.2024 को वधू रेनू पुत्री रामकेश निवासी बेलौहा थाना मोहाना व वर शिवकुमार पुत्र रुप नारायण निवासी कड़जा थाना खेसरहा व दोनों परिवार की सहमति से क्षेत्र के आम जनमानस तथा पुलिस परिवार की उपस्थिति में दोनो की शादी थाना मोहाना के समीप मंदिर मे कराकर सभी उपस्थित लोगों के द्वारा आशीर्वाद दिया गया। पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र की जनता के द्वारा भूरि -भूरि प्रशंसा की जा रही है ।