सिद्धार्थनगर- दिनांक 13/04/2022
थाना मोहाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 10 वर्षिय गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश क्रम मे एवं सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोहाना संतोष कुमार सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना आज दिनांक 13.04.2022 को आवेदक रामवृक्ष पुत्र राममिलन पता बर्डपुर 5 टोला आमगांव थाना मोहाना द्वारा सूचना दी गयी कि उनका बच्चा घर से बिना बताए कहि चला गया है जिसका कही पता नही चल रहा है । प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये चौकी शुद्धोधन थाना मोहाना की पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद घोसवा समय माता मंदिर के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । उक्त पुलिस कार्यवाही की आम जनमानस द्वारा सराहना की गयी ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव प्रभारी चौकी शुद्धोधन थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर। का0 अभिनव चौकी शुद्धोधन थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर। का0 स्वेम्बर सिंह चौकी शुद्धोधन थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।