प्रेस नोट-पीआरओ सेल
थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 08.02.2021
थाना मोहाना पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत धारा 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत(निम्नलिखित) कुल 70 व्यक्तियों की चलानी रिपोर्ट न्यायालय भेजा गया
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव के निर्देशन में व जयप्रकाश दूबे थानाध्यक्ष थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में *आगामी ग्राम पंचायत सामान्य निर्वाचन* के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.02.2021 को थाना मोहाना पुलिस द्वारा संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत धारा 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत *ग्राम रामपुर टोला परवनीनगर के 3 व्यक्ति, हरदास पुर टोला अमहवा के 11व्यक्ति,जमुनिहवा के 4व्यक्ति, परसा बेलहरी के 10व्यक्ति,गढ़मोर के 24व्यक्ति, रामनगर टोला रसियवल खुर्द के 18व्यक्ति *कुल 70 व्यक्तियों* की चलानी रिपोर्ट न्यायालय भेजा गया । तथा कस्बा सीकरी मे पैदल गस्त के दौरान अवैध वाहनों को चेक कर *कुल 03 वाहन से 4000-/का ई 0 चालान* किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)