Sat. Feb 1st, 2025

थाना मोहाना पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार-

थाना मोहाना/जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 28/11/2021

थाना मोहाना पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार-

थाना मोहाना पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, उसके कब्जे से चोरी की 03 अदद बैट्री तथा एक अदद मोटरसाइकिल व एक अदद ओप्पो मोबाइल बरामद-

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण/गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 28-11-2021 को सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में तथा जय प्रकाश दूबे, थानाध्यक्ष थाना मोहाना मय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग हेतु वर्डपुर मे मामूर थे तभी मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोहना जोत की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर चोरी की बैट्री लेकर वर्डपुर की तरफ आ रहा है जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है. इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे मय हमराहीयान अधिकारी कर्मचारीयो को मुनासिव हिदायत देकर रवाना होकर पल्टादेवी मार्ग स्थित मुक्तीधाम पुलिया के पास जाकर छिपकर बैठ गया कि थोडी ही देर मे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया मुखवीर ने दूर से इशारा किया तत्पश्चात नजदीक आने पर थानाध्यक्ष मोहाना अपनी पुलिस टीम के साथ एक वारगी टार्च की रोशनी व गाडी का प्रकाश जलाकर मौके पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम “मोहम्मद शफीक उर्फ आजाद पुत्र बरसाती मुसलमान निवासी यशोधरा वार्ड नं0 02 बिचली भड़ेहर थाना तौलियहवा” जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल बताया, कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे पास चोरी किये हुए गाडियो की बैट्री है जिसको मैं 26/27.11.2021 की रात्रि में वर्डपुर बाजार में ट्रैक्टर व मैजिक की गाडी से चोरी किया था,आज इसको बेचने जा रहा था कि पुलिस टीम के लोग मुझको पकड लिये,पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि दिनाँक 29.10.2021 को ककरहवा बुढा मार्ग पर स्थित गैस एजेन्सी से भी मैने लैपटाप व कुछ रुपया चुराया था जो नेपाल में बेच दिया। वाहन के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो गाडी का कोई कागजात नही दिखा सका, वाहन के सम्बन्ध मे जाँच किया जा रहा है । अभियुक्त की जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी का तथा 220/-रु नकद बरामद हुआ । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का विवरण – मोहम्मद शफीक उर्फ आजाद पुत्र बरसाती मुसलमान निवासी यशोधरा वार्ड नं0 02 बिचली भड़ेहर थाना तौलियहवा जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल ।

“अभियुक्त द्वारा चोरी किये हुए बरामद माल का विवरण” –
1. चोरी की 03 अदद बैट्री-
2. एक अदद मोटरसाइकिल नम्बर- UP 55 F 9180 बजाज प्लेटिना-
3. एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी-

“अपराधिक इतिहास मोहम्मद शफीक उर्फ आजाद”-
1) मु0अ0स0 268/2012धारा 379,411 भादवि0-
2) मु0अ0स0 242/2021 धारा 380,427 भादवि0.

“अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम”-थाना प्रभारी मोहाना जय प्रकाश दुबे व उनकी टीम–

Related Post