दिनांक 16.04.2021
जनपद सिद्धार्थनगर
थाना मोहाना पुलिस व एस0एस0बी0 की सयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध नेपाली शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षकसिद्धार्थनगर के निर्देशन पर व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बार्डर एरिया पर चेकिंग वाहन/संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु अभियान में जयप्रकाश दूबे, थानाध्यक्ष थाना मोहाना के नेतृत्व में थाना मोहाना पुलिस व एसएसबी की सयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त अजय कुमार पुत्र रामहरख निवासी भुजौली थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को 131 शीशी अवैध नेपाली शराब (103 शीशी स्टार मार्का,28 शीशी इश्क मार्का) व एक अदद मो0सा0 न0 UP53AL 1066 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/2021 धारा 60/63 EX Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।
*अभियुक्त का नाम व पता –*
अजय कुमार पुत्र रामहरख निवासी भुजौली थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
*बरामदगी का विवरण –*
131 शीशी अवैध नेपाली शराब (103 शीशी स्टार मार्का,28 शीशी इश्क मार्का) व एक अदद मो0सा0 न0 UP53AL 1066
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस व SSB टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 शिवनारायण सिंह(चौकी प्रभारी ककरहवा)
2. ASI राजन सिंगा (SSB)
3. हे0का0 दिनेश त्रिपाठी
4. का0 दुर्गेश यादव(SSB)
5. का0 अमित कुमार सिंह(SSB)
6. का0 कुलदीप सिंह(SSB)
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)