पीआरओ सेल
दिनांक 17-02-2021
थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
थाना मोहाना सिद्धार्थनगर /01अभियुक्त को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, राणा महेन्द्र प्रताप क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे के नेतृत्व में आज दिनांक 17.02.2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
तथा संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत 03 अभियुक्तों की चलानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय भेजी गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. सफिक अली पुत्र रमजान अली सा बर्डपुर न 03 टोला भैसहवा थाना मोहाना जनपद सि0नगर उम्र 30 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0नि0 राजकुमार चौधरी थाना मोहाना जिला सि0नगर
2. का0 रतनदीप थाना मोहाना जिला सि0नगर
3.का0 पंकज यादव थाना मोहाना जिला सि0नगर
4. का0 छबिनाथ यादवथाना मोहाना जिला सि0नगर
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)