Fri. Jan 31st, 2025

थाना लोटन क्षेत्रान्तर्गत अपहरण कर हुई नृशंस हत्या की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हुआ खुलासा

दिनाँक 17 अगस्त 2023 जनपद सिद्धार्थनगर

थाना लोटन क्षेत्रान्तर्गत अपहरण कर हुई नृशंस हत्या की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हुआ खुलासा

थाना लोटन,एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दो हत्यारोपी ।

 हत्यारोपी के निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद/अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।

दिनांक 15-08-2023 की रात्रि में थाना लोटन पर शिवपूजन पुत्र दारा सिंह की लिखित तहरीर पर उसके भाई रोहित पुत्र दारा सिंह निवासी बरवां थाना लोटन के घर वापस नहीं आने पर संदेह व्यक्त करते हुये परवेज पुत्र अब्दुल वहीद आदि दो नफर के विरुद्ध मु0अ0सं0 113/2023 धारा 365 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था । मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपह्रत रोहित की तलाश की जा रही थी कि दिनांक 16-08-2023 को प्रातः रोहित का शव बहदग्राम सेमरहना में पाया गया । जिसकी हत्या किया जाना पाया गया। तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 364, 302 भादवि0 में तरमीम कर रोहित के शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना लोटन, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया,जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17-08-2023 को लोटन क्षेत्रान्तर्गत वहदग्राम धरमौली से अभियुक्त परवेज को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर आला-कत्ल बरामद किया गया व अभियुक्ता संजू उर्फ पिंकी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

पुलिस ने अभियुक्त परवेज से पूछताछ किया गया तो बताया कि मृतक रोहित द्वारा 03 माह पूर्व चोरी के मुकदमें मुझे जेल भेजवा दिया गया था। जिसका बदला लेने के लिये मैनें अपनी प्रेमिका पिंकी के साथ मिलकर एक योजना बनाई।योजना के तहत पिंकी द्वारा मृतक रोहित को अपने प्रेमजाल में फंसाकर दिनांक 15 अगस्त 2023 को सायं ग्राम सेमरहना नहर पुलिया के पास मिलने के लिये बुलायी । जहां पुलिया की आड़ में अभियुक्त अपने साथी सुनील के साथ पहले से डंडा लेकर छिपा हुआ था। जब रोहित पिंकी से मिलने आया तब मौका देखकर हम दोनों ने रोहित के सिर पर पीछे से डंडे से वार कर दिया। जिससे वह वही गिर पड़ा, पुलिस को अभियुक्त ने बताया कि उसे डण्डे से तब तक मारते रहे जब तक कि उसकी मृत्यु नही हो गयी । जिसके पश्चात पास के खेत में डंडा फेककर भाग गये । घटना कारित करने के बाद सुनील नेपाल भाग गया,और आज मैं भी नेपाल भाग रहा था कि पुलिस की टीम के लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।

बरामदगी का विवरण-आलाकत्ल 01 अदद डंडा blank blank (यूकेलिप्टस का)

गिरफ्तार अभियुक्तगण-परवेज रजा पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम बरवां थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर/संजू यादव उर्फ पिंकी पुत्री इरामन यादव निवासी ग्राम सेमरहना यादव पुरवा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।

वांछित अभियुक्त– सुनील चौरसिया पुत्र अर्जुन चौरसिया निवासी ग्राम सैनुवा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 चंदन थानाध्यक्ष थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम।
उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सि0नगर,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सि0नगर।मु0आ0 अवनीश सिंह, रमेश यादव, पवन तिवारी, राजीव शुक्ला, मृत्युंजय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम। आ0 वीरेन्द्र तिवारी व छविराजएस0ओ0जी0 टीम, मु0आ0 देवेश यादव, मु0आ0 विवेक मिश्रा,आ0 अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल ।

Related Post