दिनाँकः-15.5.2021 थाना लोटन जनपद-सिद्धार्थनगर
========================
थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर से 08 नफर अभियुक्त को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व राणा महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष लोटन राम अशीष यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 15.5.2021 को ग्राम खखरा खुर्द, चनरैया,गदहमरवा पुरानी रंजिश को लेकर विवाद था तथा संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही के अन्तर्गत 08 अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
========================
1. दिनेश पुत्र शंभू यादव ग्राम खखरा खुर्द थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
2. विनय कुमार पुत्र बाड़ू ग्राम चनरैया लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
3. प्रताप कुमार पुत्र बाड़ू ग्राम चनरैया थाना लोटन जनपद
सिद्धार्थनगर
4. अर्जुन पुत्र बरखुल ग्राम चनरैया थाना लोटन जनपद
सिद्धार्थनगर
5. बनवारी पुत्र राने ग्राम चनरैया थाना लोटन जनपद
सिद्धार्थनगर
6. रामप्रीत पुत्र राने ग्राम चनरैया थाना लोटन जनपद
सिद्धार्थनगर
7. संदीप पुत्र बाबूराम ग्राम चनरैया थाना लोटन जनपद
सिद्धार्थनगर
8. सफीकुद्दीन पुत्र रामतुल्लाह ग्राम गदहमरवा थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
========================
0.उप निरीक्षक सभा शंकर यादव लोटन ।
2. उप निरीक्षक उमेश सिंह
3.उपनिरीक्षक इशान्शु श्रीवास्तव
4. हे.का. संजय सिंह
5.हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह
06. कांस्टेबल रामकेश सरोज
07. कांस्टेबल अमित चौहान
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा……)