सिद्धार्थनगर – दिनांक 18.09.2021
थाना लोटन पुलिस द्वारा अल्प्राजोलम टेबलेट .5 एमजी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह थाना लोटन, के नेतृत्व मे कल दिनाक 17.09.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम ठोठरी तिराहे के पास थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर से अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र सुरेश कुमार ग्राम जनकपुर कोठी थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर के पास से नियमानुसार जामा तलाशी के उपरांत 300 गोली नशीली दवा अल्प्राजोलम टेबलेट .5 एमजी बरामद किया गया । इस अपराध हेतु अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/2021 धारा 8/21NDPS एक्ट पंजीकृत कर ,आवश्यक कार्यवाही करते हुये , आज दिनांक 18.09.2021 को न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तारी स्थल* –ग्राम ठोठरी तिराहे के पास थाना लोटन जनपद सिद्घार्थनगर ।
*गिरफ्तारी का समय* – 18.15 बजे।
*बरामदगी-* 300 गोली नशीली दवा अल्प्राजोलम टेबलेट .5 एमजी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अर्जुन कुमार पुत्र सुरेश कुमार ग्राम जनकपुर कोठी थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार शाही थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. हेड कांस्टेबल पवन तिवारी थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।
3.कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।