Sun. Jan 5th, 2025

थाना लोटन पुलिस ने गुमशुदा (पुरुष) को बरामद कर उनके परिजनों को किया सुपुर्द

सिद्धार्थनगर।दिनांक 24.12.2022

थाना लोटन पुलिस ने गुमशुदा (पुरुष) को बरामद कर उनके परिजनों को किया सुपुर्द

अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में व घनश्याम सिंह, थानाध्यक्ष लोटन के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर दिनांक 22.12.2022 को पंजीकृत गुमशुदगी संख्या 08/2022 गुमशुदा वाहिद अली पुत्र हैदर अली साकिन कन्हौली थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 19 वर्ष को उ0नि0 प्रदीप कुमार चौहान चौकी प्रभारी हरिवंशपुर व अन्य पुलिस कर्मचारी के द्वारा गुमशुदा उपरोक्त को आज दिनांक 24.12.22 को अथक प्रयास से बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त गुमशुदा को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।

गुमशुदा–वाहिद अली पुत्र हैदर अली साकिन कन्हौली थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।

blank blank

गुमशुदा को बरामद करने वाले पुलिस टीम–उ0नि0 प्रदीप कुमार चौहान थाना लोटन,मु0 आरक्षी महेन्द्र मौर्या थाना लोटन सि0नगर।

Related Post