Sun. Jan 5th, 2025

थाना लोटन पुलिस ने मादक पदार्थ के “01तस्कर” को 240ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 19 मार्च 2024

थाना लोटन पुलिस ने मादक पदार्थ के “01तस्कर” को 240ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में सुजीत राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष कोतवाली लोटन विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में थाना लोटन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शब्बर अली उर्फ समीर अली पुत्र स्व0 एहसान अली साकिन ब्रम्हपुरा मेंदही हसन चौक थाना नाखा जनपद जफ्फरपुर राज्य बिहार को 240 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर थाना लोटन पर मु0अ0सं0 37/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए सम्बन्धित अभियुक्त को पुलिस द्वारा न्यायालय सिद्धार्थनगर भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त–शब्बर अली उर्फ समीर अली पुत्र स्व0 एहसान अली साकिन ब्रम्हपुरा मेंदही हसन चौक थाना नाखा जनपद जफ्फरपुर राज्य बिहार।

बरामदगी का विवरण-240 ग्राम नाजायज चरस ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 रामकुमार यादव थाना को.लोटन,का0 अंगद निषाद थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post