दिनांक 05.09.2022 थाना शिवनगर डीडई
थाना शिवनगर डिडई पुलिस ने अपहृता/पीड़िता को बरामद करते हुए, पाक्सो एक्ट से सम्बधित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
“अमित कुमार आनंद”, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्वेक्षण में ज्ञानेन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना शिवनगर डिडई के कुशल नेतृत्व में थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.09.2022 को मु0अ0स0 44/22 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को बरामद करते हुए फरार चल रहे वाछिंत अभियुक्त अनिल साहनी पुत्र सेठे उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।