जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 04-09-2023
थाना शोहरतगढ़ पुलिस टीम को मिली सफलता/मादक पदार्थं का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆अभियुक्त के कब्जे से 72 tab Proxico spas, 75 tab Nitravet बरामद.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व गर्वित सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व मे आज दिनाक 04/09/2023 को नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तस्कर को साप्ताहिक बाजार खुनुवा से “72 tab proxico spas, 75 tab nitravet” के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 312/2023 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर,पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
बरामदगी का विवरण-72 tab proxico spas, 75 tab nitravet
गिरफ्तार अभियुक्त–राहुल अग्रहरी पुत्र सुबास अग्रहरी साकिन वार्ड नम्बर 7सोनारी मोहल्ला कस्बा व थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 बृजेश सिंह, चौकी प्रभारी खुनुवा, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,का0 मनोज द्विवेदी, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर,का0 अंगद सिंह, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर,का0 निशान्त कुमार, थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थ नगर।