Fri. Jan 31st, 2025

थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा प्रथम पक्ष के 2 नफर अभियुक्त व द्वितीय पक्ष के 5 नफर अभियुक्त को अन्तर्गत धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय / जेल भेजा गया

दिनांक 05.01.2021
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा प्रथम पक्ष के 2 नफर अभियुक्त व द्वितीय पक्ष के 5 नफर अभियुक्त को अन्तर्गत धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय / जेल भेजा गयाblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ व प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजेन्द्र बहादुर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-

आज दिनांक 05.01.2021 को उ.नि. रमाशंकर राय मय टीम द्वारा शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले निम्नलिखित व्यक्तियो को जिनके विरूद्ध क्रमशः मु.अ.सं. 004/2021 धारा 323/504 भा.द.वि. व 3(1)द.3(2)va एस.सी/एस.टी. एक्ट बनाम अमित आदि 4 नफर व मु.अ.सं. 005/20 धारा 147/148/452/323/504 भा.द.वि. बनाम संजय आदि 11 नफर पंजीकृत होकर विवेचना श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय शोहरतगढ़ द्वारा प्रचलित है । जिसके क्रम आज दिनांक 05.01.2021 को उ0.नि0. रमाशंकर राय मय टीम द्वारा प्रथम पक्ष के 2 नफर अभियुक्त व द्वितीय पक्ष के 5 नफर अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय / जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-* *प्रथम पक्ष-*
1. गिरिजेश चौधरी पुत्र चिनगुद उम्र 23 वर्ष निवासी छतहरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
2. मनोज कुमार पुत्र रामदास उम्र 35 वर्ष निवासी छतहरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

*द्वितीय पक्ष-*
1. मुकेश पुत्र रामप्रसाद हरिजन उम्र 19 वर्ष निवासी छतहरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
2. रामबली पुत्र कल्पराज उम्र 40 वर्ष निवासी छतहरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
3. रामप्रसाद पुत्र पल्टी उम्र 50 वर्ष निवासी छतहरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
4. भगवान दास पुत्र श्रीपारस उम्र 25 वर्ष निवासी छतहरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
5.रामबृक्ष पुत्र राजकुमार उम्र 33 वर्ष निवासी छतहरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0.नि0. रमाशंकर राय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
2. हे0.का0. मलखा साहनी, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
3. का0. राजू यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
4. का0. चन्द्रेश कुमार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post