Sun. Jan 5th, 2025

थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए/24 घंटे के अंदर 03 शातिर चोरों को मय माल के साथ किया गिरफ्तार.

सिद्धार्थनगर/दिनांक 24-01-2022

थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए/24घंटे के अंदर 03 शातिर चोरों को मय माल के साथ किया गिरफ्तार.

थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमें का 24 घंटे के अन्दर किया गया सफल अनावरण/चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को मय माल के साथ किया गिरफ्तार..

” 01 अदद लैपटाप, 20 अदद मोबाइल, 24 अदद मोबाइल बैटरी, 06 अदद पेन ड्राइव, 01 अदद मेमोरी कार्ड व 3069रू0 नगद बरामद ”

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण/गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व हरिशचन्द्र क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के नेतृत्व में थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया पर्दाफाश ।

दिनांक 21/22-01-2022 को थाना शोहरतगढ़ क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/22 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 24-01-2022 को जरिये मुखबीर खास की सूचना पर समय 08.20 बजे प्लाइवुड तिराहा से 03 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्रकपूर प्रजापति, राहुल व आलोक उर्फ आलू से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि थाना शोहरतगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21/22-01-2022 की रात्रि में हम लोगों द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । आज हम लोगों द्वारा चोरी के सामान को नेपाल बेचने लेकर जा रहे थे कि पुलिस टीम के लोगों के द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोरों ने पुछताछ में यह भी बताया कि पुर्व में मड़वा चौराहा पर हुई चोरी भी हम लोगों द्वारा ही किया गया था जिसका सामान हम लोगों द्वारा नेपाल ले जाकर बेचा दिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त-इन्द्रकपूर प्रजापति उर्फ कुट्टूर पुत्र बलिराम उर्फ बलई निवासी-नीबी दोहनी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर/राहुल पुत्र नरसिंह निवासी गड़ाकुल थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर/आलोक उर्फ आलू पुत्र नागेन्द्र कुमार गौड़ निवासी नीबी दोहनी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

बरामदगी का विवरण– 01 अदद लैपटाप (एसर कम्पनी), 220 अदद मोबाइल (भिन्न-भिन्न कंपनियों का), 24 अदद मोबाइल बैटरी (रोबोटेक व केजेड), 06 अदद पेन ड्राइव (सैनडिस्क) ,01 अदद मेमोरी कार्ड (सैनडिस्क), 3069 रू0 नगद बरामद..

गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम/उ0नि0 रामाप्रसाद यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी अमरजीत यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी अशोक पासवान थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी बृजेश यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी पंकज साहनी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी ताड़कनाथ मौर्य थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post