Fri. Mar 28th, 2025

थाना शोहरतगढ़ पुलिस व एस0एस0बी0 की सयुक्त टीम द्वारा 60 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक 23.04.2021 जनपद सिद्धार्थनगर

थाना शोहरतगढ़ पुलिस व एस0एस0बी0 की सयुक्त टीम द्वारा 60 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ व प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में थाना शोहरतगढ़ पुलिस व एस0एस0बी0 की सयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 23.04.2021 को ग्राम गुजरौलिया के पास से 01 नफर अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र साधू सरन यादव निवासी सैसया पोस्ट चेतरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को 60 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 086/21, धारा 60/63 Ex.Act. पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।

( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा )

Related Post