सिद्धार्थनगर- दिनांक 14.05.2021
नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध की गयी गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही,थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
*अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 31/2021 धारा 376DA IPC, 5/6 पोक्सो एक्ट व 3(2)v/3(1)W(i) SC/ST Act से सम्बन्धित अभियुक्त गण हरिश्चन्द्र उर्फ ओरी खटिक पुत्र चन्द्रबली खटिक निवासी मुड़िला खुर्द थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, पूर्णवासी मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या निवासी खम्हिरिया थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर व प्रभुदयाल विश्वकर्मा पुत्र कृष्णा निवासी गौरा बाजार थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर का एक संगठित गिरोह है जिसका मुखिया हरिश्चन्द्र उर्फ ओरी खटिक स्वंय है तथा अन्य गैंग के सक्रिय सदस्य है । अभियुक्त गणो द्वारा भा.द.वि. के अध्याय 16 व 22 मे वर्णित जघन्य अपराध किया गया था जिनके विरुद्ध गैंग चार्ट तैयार कर प्रेषित किया गया जो अधिकारी गणो की संस्तुति के आधार पर श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमोदित शुदा प्राप्त हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 105/2021 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*अभियुक्त गणो का विवरण-*
1. हरिश्चन्द्र उर्फ ओरी खटिक पुत्र चन्द्रबली खटिक निवासी मुड़िला खुर्द थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 28 वर्ष
2. पूर्णवासी मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या निवासी खम्हिरिया थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 23 वर्ष
3. प्रभूदयाल विश्वकर्मा पुत्र कृष्णा निवासी गौरा बाजार थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 24 वर्ष
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)