Wed. Mar 12th, 2025

थाना समाधान दिवस थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर / सराहनीय कार्य दिनाँक 26.12.2020

थाना समाधान दिवस थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगरblank

आज दिनांक 26/12/2020 को सहायक चकबन्दी अधिकारी नौगढ सुदामा प्रसाद भारती के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम राय, निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रताप सिहं यादव, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिहं, उ0नि0 श्री चन्दन कुमार व पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी / कर्मचारीगणो के मौजूदगी में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए दोनो राजस्व विभाग से सम्बन्धित है, त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व टीम को रवाना किया गया ।
कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र – (राजस्व -02, पुलिस – 00)
निस्तारित प्रार्थना पत्र – (राजस्व -00, पुलिस – 00)
शेष प्रार्थना पत्र – (राजस्व -02, पुलिस – 00)

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post