दिनांक 13.01.2021 थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर
थाना स्थानीय पर पंजीकृत निम्न मुकदमें से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया

==========================
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज मय हमराहीयान के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 04/2021 धारा 376,511,323,308,212 IPC से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त *शमीम पुत्र नसीर अहमद* की मदद करने वाले व प्रकाश में आये अभियुक्त *रशीद अहमद पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बढनीचाफा टोला तेनुई थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर* को मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराही फोर्स की मदद से मुखवीर खास की सूचना पर भड़रिया पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारी स्थल – भड़रिया पेट्रोल पम्प के पास थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर ।
गिरफ्तारी का समय – सुबह 10.15 बजे दिन ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1.रशीद अहमद पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बढनीचाफा टोला तेनुई थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 47 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह थाना भवानीगंज जिला सि0नगर ।
2.उ0नि0 अर्जुन सिंह थाना भवानीगंज जिला सि0नगर ।
3.का0 विवेक सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर ।
4.हे0का0 चालक वीरेन्द्र यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)