Tue. Mar 11th, 2025

थाना स्थानीय पर पंजीकृत निम्न मुकदमें से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया

दिनांक 13.01.2021 थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर

थाना स्थानीय पर पंजीकृत निम्न मुकदमें से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गयाblank blank

==========================
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज मय हमराहीयान के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 04/2021 धारा 376,511,323,308,212 IPC से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त *शमीम पुत्र नसीर अहमद* की मदद करने वाले व प्रकाश में आये अभियुक्त *रशीद अहमद पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बढनीचाफा टोला तेनुई थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर* को मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराही फोर्स की मदद से मुखवीर खास की सूचना पर भड़रिया पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारी स्थल – भड़रिया पेट्रोल पम्प के पास थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर ।
गिरफ्तारी का समय – सुबह 10.15 बजे दिन ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1.रशीद अहमद पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बढनीचाफा टोला तेनुई थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 47 वर्ष।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह थाना भवानीगंज जिला सि0नगर ।
2.उ0नि0 अर्जुन सिंह थाना भवानीगंज जिला सि0नगर ।
3.का0 विवेक सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर ।
4.हे0का0 चालक वीरेन्द्र यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post