दिनांक 03.04.2022 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
थाना स्थानीय पर पंजीकृत निम्न मुकदमे में सम्बन्धित अभियुक्तो को अंदर 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
*************************************
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 73/2022 धारा 354(घ) भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तो को अंदर 24 घंटे किए गए गिरफ्तार, भेजा गया जेल
***************************************
यश वीर सिंह , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मोहाना श्री संतोष कुमार सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 03.04.2022 को अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत छेड़खानी के संबंध में दिनांक 02.04.2022 को थाना स्थानीय पर वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0स0 73/2022 धारा 354(घ) भा0द0वि0 बनाम (1) यार मोहम्मद पुत्र मुस्तकीम (2)विनोद कुमार लोधी पुत्र रामचंद्र लोधी निवासीगण दूल्हा दरम्यानी टोला बरगदवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पंजीकृत किया गया, जिसका सफल अनावरण करते हुए थाना स्थानीय(मोहाना) के उप निरीक्षक सैयद वशी हैदर जैदी मय टीम के आज दिनांक 03.04.2022 को उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
******************************
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण–
यार मोहम्मद पुत्र मुस्तकिम,
विनोद कुमार लोधी पुत्र रामचंद्र लोधी निवासीगण दूल्हा दरम्यानी टोला बरगदवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह थाना मोहाना, उप निरीक्षक सैय्यद वसी हैदर जैदी थाना मोहाना, हे0का0 अंगद प्रसाद मौर्य थाना मोहाना, का0 खुशबू सिंह थाना मोहाना