Mon. Jan 6th, 2025

दरिंदगी करने वालो पर होगी कठोर कार्यवाही-सीएम योगी

blank

लखनऊ 02 अगस्त 2024

दरिंदगी करने वालो पर होगी कठोर कार्यवाही-सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा,दरिंदगी करने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में स्थित अपने सरकारी आवास पर अयोध्या की गैंग रेप के पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित बच्ची की मां को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए यूपी सरकार उनके साथ में खड़ी है। उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, दरिंदगी करने वालों पर ऐसी कार्यवाही होगी की उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होगी। बच्ची के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग सपा नेता मोइद खान और उसके नौकर पर है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी जताई थी। उन्होंने आरोपितों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखने वाले सपा नेताओं को सदन में घेरा था।

मुख्यमंत्री योगी से मिलने के बाद बाहर आने पर मीडिया को पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि अपनी बच्ची को न्याय दिलाने व दोषियों को सजा दिलाने के लिए फांसी की सजा की मांग की है। सीएम योगी ने आश्वस्त किया है कि आरोपित सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे और मोईद खान की संपत्तियों की पैमाईश शुरू करवा दी। पैमाईश में गड़बड़ी मिलने पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है। सीएम से मुलाकात के दौरान बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित बच्ची की मां के मिलने के बाद आयोग की मेंबर को अयोध्या भेजा,और अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रबंध किया जाए। सीएम योगी ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनिता अग्रवाल को बच्ची से मिलने का निर्देश दिया। इसके बाद अनिता अयोध्या पहुंचकर महिला चिकित्सालय में भर्ती बच्ची से मुलाकात की। उन्होंने सीएमओ से बच्ची को जनरल वार्ड से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट करने को कहा। इसके बाद डीएम और एसपी अयोध्या से पीड़ित बच्ची व उसके घर पर कड़े इंतजाम करने को कहा,और बच्ची को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए भी कहा।

मुख्यमंत्री को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तुरंत एक्शन में आ गए, मुख्यमंत्री के सख्त तेवर को देखते ही अयोध्या के एसएसपी राज करण नैयर ने बिना देरी किए त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुरा कलंदर के SHO रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को तुरंत सस्पेंड कर दिया। इस घटना में पीड़ित बच्ची की मां ने आरोप है कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही न करते हुए मामले को रफा दफा करने के लिए दबाव बनाया था। पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि कई जगह कोरे कागज पर जबरन दशखत भी कराया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *