सिद्धार्थनगर/त्रिलोकपुर
दिनांक 04-07-2020
दहेज हत्या के वांछित चार अभियुक्त गण को किया गिरफ्तार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों व वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 04.07.2020 को श्री रणधीर कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के नेतृत्व में दिनांक 02.07.2020 को ग्राम पलेसर में हुई दहेज हत्या, जिसके संबंध में दिनांक 02.07.2020 को सुबह 10.10 बजे थाना त्रिलोकपुर में मु0अ0सं0 130/2020 धारा 498A/304B IPC व 3/4 DP ACT पंजीकृत हुआ था, से सम्बन्धित मुकदमे में नामजद चारों वांछित अभियुक्तों को ग्राम पलेसर अभियुक्तो को उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*-
1. कौशल गौतम पुत्र संतराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पलेसर थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. संतराम पुत्र पूजन उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पलेसर थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. उजरका पत्नी संतराम निवासी ग्राम पलेसर थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. बाल अपचारी मनोज पुत्र संतराम निवासी ग्राम पलेसर थाना तिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* –
1. उप-निरीक्षक जयप्रकाश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. मुख्य आरक्षी शरीयतुल्लाह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. आरक्षी राजेश यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. आरक्षी नरेंद्र यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. आरक्षी पप्पू गुप्ता थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. महिला आरक्षी सुजाता राव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।