गोरखपुर/दिनाँक 01 मार्च 2023
दिग्विजयनाथ पी.जी कॉलेज गोरखपुर के दो शिक्षकों को मिला उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान..
गोरखपुर। डॉ दयाशंकर विद्यालंकार, संस्थापक,अंतराष्ट्रीय वेद विश्वविद्यालय,शिकागो,अमेरिका ने दिग्विजयनाथ पी.जी कॉलेज गोरखपुर के दो शिक्षक डॉ नितीश शुक्ला, भौतिक विज्ञान विभाग एवं डॉ पवन कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर विभाग को अपनी संस्था पतंजलि वेदनीडम योग संस्थान,हरिद्वार,उत्तराखंड द्वारा “उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान” से सम्मानित किया ।
डॉ0 विद्यालंकार ने कहा की अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही समाज के लिए भी हमारी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन महाविद्यालय के दोनो शिक्षकों ने किया है इसलिए हमारी संस्था इन दोनो शिक्षकों को समाज सेवा सम्मान से सम्मानित करती है।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 ओम प्रकाश सिंह ने कहा की यह महाविद्यालय के लिए गौरव का अवसर है,उन्होंने दोनो शिक्षकों को बधाई देते हुए अन्य शिक्षकों से भी अपील की कि वो भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
महाविद्यालय के आइक्यूऐसी कोऑर्डिनेटर प्रो0 परीक्षित सिंह ने भी दोनो शिक्षकों को बधाई दी, इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक ,कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।