दिल्ली: बंगाल में ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका,बजट की चर्चा के दौरान टी.एम.सी नेता दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा
-बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका.
-बजट की चर्चा के दौरान टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा.
-त्रिवेदी ने कहा, बंगाल में हो रही हिंसा से परेशान था.
-आज राज्यसभा में अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे का किया ऐलान.
-ममता की पार्टी टीएमसी से सांसद है दिनेश त्रिवेदी राज्यसभा से इस्तीफा.
-दिनेश त्रिवेदी ने कहा, मेरा दम घुटता है.
-टीएमसी पार्टी में दिल्ली की पहचान थे दिनेश त्रिवेदी.
-बंगाल में हो रही हिंसा से परेशान था मैं.
-बंगाल की वर्तमान स्थिति से दुखी था.
-मुझे लगा चुप रहने से अच्छा है इस्तीफा दे दूं.
-सोचने की जरूरत है देश बड़ा या पार्टी.
———————————————-
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका,सांसद दिनेश त्रिवेदी ने
राज्य सभा में बजट सत्र में भाषण के दौरान किया इस्तीफे का ऐलान
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है,दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को ने राज्य सभा में बजट सत्र में भाषण के दौरान इस्तीफे का ऐलान किया. बता दें कि दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सिंह के यूपीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं।
*राज्य में हो रही हिंसाके कारणटी.एम.सी में मेरा दम घुट रहा था: दिनेश त्रिवेदी*
दिनेश त्रिवेदी ने राज्य सभा में भाषण के दौरान कहा कि मैं आज अपने अन्तरात्मा की आवाज को सुनकर राज्य सभा से इस्तीफा दे रहा हूँ, मैं टीएमसी पार्टी का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है। लेकिन मुझे घुटन महसूस होती है कि राज्य में हो रही हिंसा पर हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। मेरी आत्मा मुझसे कहती है कि यदि आप यहां बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए,मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के हित के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)