Sat. Mar 29th, 2025

दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए गोरक्ष प्रान्त के समदृष्टि प्रकोष्ठ द्वारा 201 बच्चों का नि:शुल्क नेत्र‌‌‌‌ जांच किया गया

blank

सिद्धार्थनगर 31 अगस्त 2024

दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए नेत्रदान पखवाड़ा शिविर में गोरक्ष प्रान्त के समदृष्टि प्रकोष्ठ द्वारा 201 बच्चों का नि:शुल्क नेत्र‌‌‌‌ जांच किया गया

सिद्धार्थनगर। दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन “समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम)” की जिला सिद्धार्थनगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा दिनांक 25 अगस्त से 08 सितम्बर, 2024 के अन्तर्गत आज सक्षम, गोरक्ष प्रान्त के दृष्टि प्रकोष्ठ के सौजन्य से आयोजित किये गये नेत्र जांच शिविर में चिल्ड्रेन एजुकेशन गार्डेन पब्लिक स्कूल, पूरब पड़ाव, तेतरी बाज़ार, सिद्धार्थनगर (उ० प्र०) के प्राइमरी सेक्सन के कुल 201 बच्चों का नि:शुल्क नेत्र‌‌‌‌ जांच किया गया । जिसमें रिफेक्टिव आई/डिस्टेंस विजन एवं एलर्जिक क्न्जेवाइटिस से‌‌ पीड़ित बच्चों ‌को डा० आदित्य प्रताप एवं डा० अजय ने दवा‌ लिखकर अग्रिम इलाज की आवश्यकता के बारे में बताया।

उक्त कार्यक्रम में सक्षम,गोरक्ष प्रान्त के कार्यकारिणी सदस्य एवं सक्षम, सिद्धार्थनगर के जिला प्रभारी राणा प्रताप सिंह एवं सक्षम, सिद्धार्थनगर जिला के अध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल,सचिव सिद्धार्थ गौतम, उपाध्यक्ष अर्जुन पासवान, विद्यालय के प्रबंधक श्रीमती कंचन लता जायसवाल, प्रधानाचार्य पवन जायसवाल जी तथा शिक्षकों के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहें ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *