सिद्धार्थनगर/दिनाँक-26-12-2020
दिव्यागंजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नौगढ़ तहसील के 599 लोगों को उपकरण वितरित,दिव्यांगजनों को मिले उपकरण तो खुशी से खिल उठे चेहरे

दिव्यांगजनों को मिले उपकरण तो खुशी से खिल उठे चेहरे
दिव्यागंजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नौगढ़ तहसील के 599 लोगों को उपकरण वितरित। नौगढ़ ब्लॉक कार्यालय पर आयोजित हुआ सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन,दिव्यांगजनों से दिव्यांग सेतु एप डाउनलोड का आवेदन कर लाभ लेने की अपील ।
सिद्धार्थनगर/दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व एलिम्बकों के सहयोग से नौगढ़ ब्लॉक परिसर में शनिवार को आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर में दिव्यागंजनों को उपकरण मिलने पर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के दिव्यांगजों के लिए आयोजित शिविर में 599 लोगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण दिए गए। इस दौरान प्रशासन व सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से तैयार दिव्यांगजन सेतु एप डाउनलोड करने की सभी से अपील की गई।
कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दिव्यागंजन हमारे परिवार के सदस्य हैं। दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दिव्यांगता दैवीय प्रक्रिया है। इसे अभिषाप न मानें, बल्कि दिव्यांगता के साथ समाज के भीतर अलग छाप छोड़ने का प्रयास करें। विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि दिव्यागंजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। इन्हें बस सहारे की जरूरत है। दिव्यागंजों को समाज की मुख्यधारा में लाते हुए स्वावलंबी बनाने के भरसक प्रयास हो रहे हैं। सीडीओ पुलकित गर्ग कहा कि दिव्यांगजनों को सरकार की हर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। सभी दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ पा सकें इसे ध्यान में रखते हुए सभी तहसीलों पर शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। स्वंयसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सी-फॉर) के सहयोग से दिव्यांगजनों की मदद के लिए दिव्यांग सेतु एप तैयार किया गया है। इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनडोल कर उपकरण संबंधित आवेदन कर सकते हैं। इस एप के जरिए आवेदन कर दिव्यांगजन लाभ लें। उन्होंने बताया कि सीफॉर ने लॉकडाउन के दौर में निगरानी समिति, पेंशनर्स के बीच कार्य कर उनके स्थिति व समस्याओं से लगातार अवगत कराता रहा है। दिव्यांगों के लिए एप लांच कर सुविधा उपलब्ध कराना सामाजिक रूप से बेहतर प्रयास है। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक खान ने किया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
…………………..
पूछताछ केंद्र से समस्या का निदान
दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में पूछताछ केंद्र बनाया गया। इस केंद्र पर सी-फॉर के लोगों की समस्या का समाधान कराते रहे। साथ ही सैकड़ों लोगों के मोबाइल में दिव्यांग सेतु एप डाउनलोड कराने में भी सहयोग किया।
……………………
*इतने लोगों को मिला उपकरण*
*उपकरण संख्या*
ट्राई साइकिल 212
चश्मा 08
दांत 60
व्हील चेयर 40
बैशाखी 144 जोड़ी
कान की मशीन 75
छड़ी 40
डेजी प्लेयर 4
स्मार्ट केन 10
स्मार्ट फोन 06
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)