दिव्य परमार्थ आश्रम के सचिव डॉ0दिलीप कुमार त्रिपाठी,एवम संस्था के महराजगंज जिला प्रमुख डॉ0सी बी पाण्डेय ने मानवता की पेश की मिशाल
दिव्य परमार्थ आश्रम के सचिव डॉ0दिलीप कुमार त्रिपाठी जी के निर्देश पर संस्था के महराजगंज जिला प्रमुख डॉ0 सी बी पाण्डेय जी के द्वारा बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में झटके का इलाज करवा रहे एक 18 साल के बालक को दवा प्रतिमाह दिव्य परमार्थ आश्रम के द्वारा दिया जा रहा है,
बच्चे का झटके का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा होता है,कुछ दवा मेडिकल कॉलेज द्वारा मिल जाती है,जो दवा उपलब्ध नहीं है उसे दिव्य परमार्थ आश्रम संस्था के द्वारा दिया जा रहा है।
संस्था के प्रयास से इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में भी इसका प्रार्थना पत्र दे दिया गया है,जिससे जल्द से जल्द बिना रुकावट के बच्चे की नियमित दवा चलती रहे।
संस्था के सचिव डॉ0दिलीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दिव्य परमार्थ आश्रम सदैव ऐसे बीमार व्यक्ति,गरीबो,असहाय जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें मुहैया कराती रहती हैं।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)