Sun. Mar 30th, 2025

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के चतुर्थ त्रिवार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम हुआ घोषित

blank

गोरखपुर:दिनांक-08 अक्टूबर 2024

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के चतुर्थ त्रिवार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम हुआ घोषित

गोरखपुर: “दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति” के कार्यकारिणी की बैठक कर समिति के चतुर्थ त्रिबर्शिक अधिवेशन का कार्यक्रम तय किया गया। इस बैठक में पूर्णकालिक प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा समिति के विशिष्ट संरक्षकगण इं0 कौशल किशोर पण्डेय को मुख्य चुनाव अधिकारी और इं0 प्रेम नाथ मिश्र को उप-चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव समिति अध्यक्ष के तरफ से एक अधिसूचना जारी कर आगामी 20 अक्टूबर को प्रबन्ध कार्यकारिणी के सभी पदों के लिए नामांकन,और किसी भी पद के लिए एक से अधिक नामांकन प्राप्त होने की दशा में दिनांक 27 अक्टूबर को चुनाव संपन्न कराए जाने की तिथि निर्धारित की गई।

“दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति” चुनाव समिति ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए आगामी 10 नवम्बर को प्रस्तावित समिति के ‘स्थापना दिवस समारोह एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन’ के पूर्व नवीन प्रबंध कार्यकारिणी का गठन होने तक पिछली कार्यकारिणी को जनहित में अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु अधिकृत किया है। विशिष्ट संरक्षक विजय प्रकाश मिश्र, हेम नारायण पाठक आदि ने पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था के अनुसार लोकतांत्रिक पद्धति से कार्यकारिणी का चुनाव कराये जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही समिति के सदस्यों से श्रेष्ठ, समर्पित पदाधिकारियों का चुनाव कर संगठन को सशक्त बनाये जाने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष शरद चन्द्र पाण्डेय ने सभी से पूर्ण सौहार्द्र स्थापित करने तथा संगठन व समाज के लिए अहर्निश योगदान देते रहने का आग्रह किया है।

आज के इस बैठक में विशिष्ट संरक्षक जी0के0 पांडेय, रामाधार पांडेय,डॉ0 ए0के0 पांडेय, सत्या चरण पांडेय, अशोक मिश्र, अरविंद पाठक, महामंत्री अमरनाथ मिश्र, संगठन मंत्री इं0 अनन्त मिश्र, संयुक्त मंत्री इं0 रजनीश मिश्र, कोषाध्यक्ष आशुतोष मिश्र, प्रचार मंत्री डॉ0 आलोक मिश्र,विधिक मंत्री उद्भवेश मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 आशुतोष मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, आर0के0सी0 मिश्र, सौरभ मिश्र,अनादि मिश्र, सर्वेश्वरी मिश्र,माधवेन्द्र पांडेय, आदित्य पांडेय,दुर्गेश पांडेय आदि उपस्थित रहें।

भवदीय: अनंत मिश्रा संगठन मंत्री दिव्य शाक्यदीप ब्राह्मण समिति.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *