Wed. Apr 2nd, 2025

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचन एवं नामांकन हेतु निर्देश जारी – ई0 कौशल किशोर पाण्डेय

blank

गोरखपुर: दिनांक 12 नवम्बर, 2024

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचन एवं नामांकन हेतु निर्देश जारी – ई0 कौशल किशोर पाण्डेय

गोरखपुर। दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 को चुनाव समिति के ओर से जारी अधिसूचना के क्रम में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन हेतु नामांकन दिनांक 20 अक्टूबर, 2024 एवं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27 अक्टूबर, 2024 को किया जाना प्रस्तावित था। अपरिहार्य कारणवश उक्त नामांकन की प्रक्रिया को दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति के गत ‘स्थापना दिवस समारोह’ के पश्चात दिनांक 17 नवम्बर, 2024 को पूर्ण कराए जाने तक के लिए स्थगित किया गया था।
उपरोक्त नामांकन तिथि को पुनर्निर्धारित करते हुए दिनांक 15 नवम्बर, 2024 दिन-शुक्रवार को अपराह्न 1 से सायं 4 के मध्य अशोक नगर, बशारतपुर, गोरखपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर के सभागार में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने हेतु संशोधित किया गया है, जिसकी मौखिक घोषणा दिनांक 10 नवम्बर, 2024 को ‘स्थापना दिवस समारोह’ के अवसर पर उपस्थित आम सभा सदस्यों के सम्मुख कर दी गई है।

समिति कार्यकारिणी पदाधिकारियों के उक्त निर्वाचन हेतु सभी श्रेणी के आजीवन सदस्य, समिति की वार्षिक पत्रिका ‘दिव्य प्र्काश’ के नवीनतम अंक वर्ष-2024 में प्रकाशित सदस्यों की सूची के अनुसार अर्ह होंगे। समिति के पूर्व कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि उपरोक्त दिनांक 15 नवम्बर, 2024 को नामांकन स्थल पर प्रत्येक दशा में समय से उपस्थित रहकर निर्वाचन नामांकन की कार्यवाही पूर्ण कराएं,अनुपस्थिति की दशा में उनके द्वारा प्रस्तुत किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं होगी। तदनुसार कार्यवाही की जाएगी,कार्यकारिणी निर्वाचन व नामांकन के शेष नियम पूर्ववत रहेंगे।

इं0 कौशल किशोर पाण्डेय..मुख्य चुनाव अधिकारी, दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति,गोरखपुर।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *